27 June 2021 Current Affairs – 27 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

27 June 2021 Current Affairs – 27 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


1. जमैका की स्प्रिंटर शेली-एन फ्रेजर-प्राइस किस वर्ष का 100 मीटर की दौड़ में 10.64 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरी सबसे तेज महिला धावक बन गई हैं ?
Ans. 2009
2. आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इन्डेक्स के मुताबिक, वीसा फ्री एक्सेस के मामले में किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर पासपोर्ट रहा है ?
Ans. जर्मन
3. भारत सरकार और विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए 32 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. मिजोरम
4. 26 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व प्रशीतन दिवस और अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस
5. किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात सरकार

Leave a Comment