27 February 2021 Current Affairs – 27 फरवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. ईराकली गरिबश्चिली किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं ?
Ans. जॉर्जिया
Q.2. किस राज्य सरकार ने महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.3. किस देश के पहले प्रधानमंत्री माइकल सोमारे का निधन हुआ है ?
Ans. पापुआ न्यू गिनी
Q.4. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. दुष्यंत चौटाला
Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने PM FME योजना शुरू की है ?
Ans. मणिपुर