27 December 2020 Current Affairs – 27 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 100 BFSI फर्मों में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. HDFC
Q.2. ‘झटपट प्रोसेसिंग’ नामक नई पहल किसने शुरू की है ?
Ans. आयकर विभाग
Q.3. ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला छठा राज्य कौन बना है ?
Ans. राजस्थान
Q.4. किस शहर में दो ट्राइब्स इंडिया शोरूम का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. ग्वालियर or कोलकाता
Q.5. कौनसी कंपनी पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विद्युत व्यवस्था सुधार परियोजना को लागू कर रही है ?
Ans. पॉवर ग्रिड
Q.6. किस राज्य के उच्च न्यायालय में ‘ई सेवा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. त्रिपुरा
Q.7. किस देश के पूर्व बल्लेबाज जॉन एडरिक’ का निधन हुआ है ?
Ans. इंग्लैंड
Q.8. भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की स्थापना कहाँ की जायेगी ?
Ans. ओडिशा
Q.9. किस शहर में ‘आर्या राजेंद्रन’ भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनेंगी ?
Ans. तिरुवनंतपुरम
Q.10. किस राज्य सरकार ने PR Insight नामक मोबाइल एप और वेब पोर्टल लांच किया है ?
Ans. पंजाब