27 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 27 February 2023 In Hindi

27 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 27 February 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में बिल गेट्स ने कितने मिलियन डॉलर में ‘हेनेकेन होल्डिंग एनवी’ में हिस्सेदारी खरीदी है ?
Ans. 902

Q.2. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 2.5 अरब डॉलर की अतरिक्त सहायता देने की घोषणा की है ?
Ans. यूक्रेन

Q.3. हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय ‘एलोरा अजंता अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
Ans. औरंगाबाद

Q.4. हाल ही में कहाँ विश्व पुस्तक मेला 2023 आयोजित किया जाएगा ?
Ans. नई दिल्ली

Q.5. हाल ही में कौनसा देश जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में शामिल हुआ है ?
Ans. भारत

Q.6. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘बारिसु कन्नड़ दिमावा’ महोत्सव का उद्घाटन किया है ?
Ans. नई दिल्ली

Q.7. हाल ही में किसने डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का संभाला है ?
Ans. आर एस रीन

Q.8. हाल ही में भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए किस राज्य की विधान सभा ने विधेयक पारित किया है ?
Ans. गुजरात

Q.9. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहाँ ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित किया है ?
Ans. सतना

Q.10. हाल ही में मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्कैवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ? 
Ans. केरल

Q.11. हाल ही में FATF ने किस देश की सदस्यता रद्द की है ?
Ans. रूस

Q.12. हाल ही में किसे ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन’ का अवार्ड मिला है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

Q.13. हाल ही में किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग- 26 का प्रक्षेपण किया है ?
Ans. चीन

Q.14. हाल ही में किस देश ने 442 मिलियन डॉलर के अडानी विंड पॉवर प्लांट को मंजूरी दी है?
Ans. श्रीलंका

Q.15. हाल ही में Infosys ने उद्यम क्लाउड एडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ सहयोग किया है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

Leave a Comment