26 October 2020 Current Affairs – 26 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. IIT मद्रास और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सहयोग से इंडियन बैंक द्वारा क्या पहल की है ?
Ans. IND स्प्रिंग बोर्ड
Q.2. कोनसा देश 1 वर्ष के भीतर आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन में शामिल हो जाएगा ?
Ans. ब्राज़ील
Q.3. यूरोप के ‘थ्री सीज़ इनिशिएटिव’ शिखर सम्मेलन का आयोजन कब हुआ ?
Ans. 19 अक्टूबर 2020
Q.4. किस राज्य का सबसे अच्छा ‘एनीमिया मुक्त भारत’ (AMB) सूचकांक है ?
Ans. हरियाणा
Q.5. पहली सबसे बड़ी वैश्विक ऑनलाइन L2G प्रदर्शनी का आयोजन होगा ?
Ans. 29 Oct. से 7 नवंबर 2020
Q.6. देश का पहला राज्य जिसने मास्क की कीमते निश्चित की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.7. “Make In ओडिशा सम्मेलन 2020” के लिए समझौता किया है ?
Ans. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ
Q.8. दिनकर योजना का नाम बदलकर “किसान सर्वोदय योजना” किसने किया है ?
Ans. गुजरात
Q.9. नासा का “OSIRIS-REX” बेन्नू नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक उतारा है ?
Ans. क्षुद्रग्रह
Q.10. ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans. बेलारूस