26 March 2022 Current Affairs – 26 मार्च 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

26 March 2022 Current Affairs – 26 मार्च 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

प्रश्न 1: हाल ही में”अर्थ आवर 2022″कब मनाया गया है ?
उत्तर –
26 मार्च

प्रश्न 2 : हाल ही में भारत की पहली “स्टील रोड “का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर -गुजरात के सूरत में

प्रश्न 3 : “अर्थ आवर” हर साल कब मनाया जाता है ?
उत्तर – हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को

प्रश्न 4 :नीति आयोग द्वारा जारी की गयी निर्यात तैयारी सूचकांक में कौनसा राज्य पहले स्थान पर रहा ?
उत्तर- गुजरात

प्रश्न 5 :हाल ही में कहाँ पर पीएम मोदी जी द्वारा 11 वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया गया ?
उत्तर :
 अहमदाबाद

प्रश्न 6 : प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर – गांधीनगर

प्रश्न 7:देश का वह पहला हाईकोर्ट कौनसा है जहाँ पर देश की पहली “न्याय घडी”लगायी गयी ?
उत्तर :
 गुजरात हाई कोर्ट

प्रश्न 8 : गुजरात में हाल ही में किस अभियान की शुरूआत हुयी है ?
उत्तर – सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान”

प्रश्न 9 :हाल ही में किस राज्य सरकार ने 120 गावों के लिए पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न10:हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा किस कार्यक्रम को शुरू किया गया है ?
उत्तर : 
महिला@कार्य

Leave a Comment