26 July 2020 Current Affairs – 26 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

26 July 2020 Current Affairs – 26 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
Ans. केरल

Q.2. बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन कहाँ से रवाना की गयी है ?
Ans. कोलकाता

Q.3.  TATA AIA लाइफ लिमिटेड ने अपना MD&CEO किसे नियुक्त किया है ?
Ans. नवीन ताहिलानी

Q.4.  किसने एको जनरल इंश्योरेंस के साथ वाहन बीमा लांच किया है ?
Ans. Amazon

Q.5. PMAY-G के तहत घरों के पूरा होने का औसत समय कितने दिन किया गया है ?
Ans. 114

Q.6. किस देश ने 3D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. रूस

Q.7. The Pendemic Century पुस्तक जारी की गयी इसके लेखक कौन हैं ?
Ans. मार्क होनिग्सबॉम

Q.8. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राजेश भूषण

Q.9. किसने MSMEs के लिए Restart India पोर्टल लांच किया है ?
Ans. मुथूट फिनकॉर्प

Q.10. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता’ किस बैंक के नए MD&CEO बने हैं ?

Ans. IOB

Leave a Comment