26 January 2022 Current Affairs – 26 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1:हार साल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर-24 जनवरी
प्रश्न 2:हाल ही में UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के नए अम्बेसडर कौन बने हैं ?
उत्तर- विजय शेखर शर्मा
प्रश्न 3:हाल फिलहाल में इंग्लैंड के किस पूर्व बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से काउंटी टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया है?
उत्तर-विक्रम सोलंकी
प्रश्न 4: हाल ही में पद्मभूषण से सम्मानित आर.नागास्वामी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर –पुरातत्त्वविद
प्रश्न 5:हाल ही में भारत की पहली पैरा बैडमिन्टन अकादमी कहाँ शुरू की गयी है?
उत्तर-लखनऊ
प्रश्न 6:गुडडॉट द्वारा किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
उत्तर –नीरज चोपड़ा
प्रश्न 7:हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ‘ अपना कांगड़ा ‘नामक एप को लांच किया गया है ?
उत्तर-हिमांचल प्रदेश
प्रश्न 8: भारत का पहला राज्य कौनसा बना है जिसने AVGC सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऍप लांच की है ?
उत्तर –कर्नाटक
प्रश्न 9:हाल ही में कौनसा देश दुनियांभर में ककड़ी व खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश बना है ?
उत्तर-भारत
प्रश्न 10: हाल ही में DGCA द्वारा किस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है ?
उत्तर -कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा