26 December 2020 Current Affairs – 26 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

26 December 2020 Current Affairs – 26 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. ‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 25 दिसम्बर
Q.2. किस वेब सीरीज ने फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार 2020 में बेस्ट सीरीज का पुरस्कार जीता है ?
Ans. पाताल लोक
Q.3. ‘माधव गोविंद वैद्य’ का निधन हुआ है वे किस अखबार के पूर्व सम्पादक थे ?
Ans. तरुण भारत
Q.4. ONGC ने भारत का आठवाँ हाइड्रोकार्बन उत्पादक बेसिन किस राज्य में चालू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.5.  किस बैंक ने डेबिट कार्डो को एक नई लाइन ई सीरीज लांच की है ?
Ans. यस बैंक
Q.6. मोबाइल एप ‘स्वच्छता अभियान’ किसने लांच किया है ?
Ans. थावरचंद गहलोत
Q.7. भारत के पहले उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. हैदराबाद
Q.8.  BCCI ने चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया है ?
Ans. चेतन शर्मा
Q.9.  इंडिया रेटिग्स ने 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.8%
Q.10. अमेरिका ने जो स्पेस फ़ोर्स बनाई है इसके सदस्यों को क्या कहा जाएगा ?
Ans. Guardians

Leave a Comment