25 November 2021 Current Affairs – 25 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

25 November 2021 Current Affairs – 25 नवम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

1. किस राज्य के बालासोर जिले को देश का “सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला पुरस्कार” दिया गया है ?
Ans.  ओडिशा
2. किस राज्य ने वैश्चिक फिनटेक हब बनने के लिए “फिनटेक गवर्निग काउंसिल” की स्थापना की है ?
Ans. तमिलनाडु सरकार
3. किस विश्वविद्यालय ने 17 क्षेत्रीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से “Health Care Equity in Urban India” पर रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय
4. किस संगठन द्वारा एबीयू के सहयोग से “टुगेदर फॉर पीस” पहल के तहत पुरस्कार दिए गए है ?
Ans. यूनेस्को
5. प्रधानमंत्री ने 25 नवंबर को किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे ?
Ans.  नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
6. समाजसेवी संस्था “प्रथम” को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में कार्य के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021
7. किस राज्य में “पातालपानी रेलवे स्टेशन” का नाम बदलकर “टंट्या मामा” रेलवे स्टेशन रखने के घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
8. भारतीय रेल मंत्री कौन है जिन्होंने पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड “भारत गौरव” ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है ?
Ans. अश्विनी वैष्णव
9. भारत के किस राज्य में वैज्ञानिकों के एक समूह ने इदमालक्कुडी कॉलोनी के वन क्षेत्र से एक नई पौधों की प्रजाति की पहचान की है ?
Ans. केरल
10. किस देश ने ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से “गाओफेन- 11 03” नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया है ?
Ans. चीन

Leave a Comment