25 May 2021 Current Affairs – 25 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. जो बाइडेन ने सुंग किम को किस देश में विशेष राजदूत नियुक्त किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया
Q.2. किस राज्य में RBI ने PMN सहकारी बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.3. सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी ने कितनी भाषाओं में “ई-कोट्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप” के लिए मैनुअल जारी किया है ?
Ans. 14भाषाओं
Q.4. खेल मंत्रालय ने किस वर्ष की अर्जुन पुरस्कार विजेता किसको 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की मजूरी दे दी है ?
Ans. वी तेजस्विनी बाई
Q.5. किस मंत्री ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर एप्प और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का लोकार्पण किया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर
Q.6. चीन ने एकाधिकार कानून तोड़ने पर किस फाइनेंशियल टेक कंपनी पर 20 हजार 414 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
Ans. अलीबाबा
Q.7. संपत्ति के मामले में झोंग शानशान को पीछे छोड़कर कौन एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है ?
Ans. गौतम अडाणी
Q.8. 24 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रमंडल दिवस
Q.9. भारत के किस पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है ?
Ans. राहुल द्रविड़
Q.10. रुस और किस देश ने अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया है ?
Ans. चीन