25 July 2020 Current Affairs – 25 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

25 July 2020 Current Affairs – 25 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. ISA समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 87वां देश कौन बना है ?
Ans. निकारगुआ

Q.2. प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी है ?
Ans. मणिपुर

Q.3. किस देश ने मंगल के लिए अपना पहला स्वतंत्र मिशन Tianwen-1 लांच किया है ?
Ans. चीन

Q.4. नई दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किसने किया है ?
Ans. अमित शाह

Q.6. किस IAS अधिकारी को BRICS मानद सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. टीना डाबी

Q.8. किस राज्य सरकार ने Covid-19 के लिए स्व परीक्षण प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.9. किस एम्स ने Covid-19 रोगियों को ट्रैक करने के लिए स्मार्ट रिस्टबैंड लांच किया है ?
Ans. नागपुर

Q.10. MFIN का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. आलोक मिश्रा

Leave a Comment