24 October 2020 Current Affairs – 24 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

 24 October 2020 Current Affairs – 24 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1.  केंद्र सरकार ने पहली बार किस राज्य में पंचायतीराज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दी है ?

Ans. जम्मू-कश्मीर

Q.2. नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए किस दूरसंचार कंपनी का चयन किया है ?  

Ans. नोकिया

Q.3. भारत ने किस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण किया है ? 

Ans. नाग मिसाइल

Q.4. किस IIT संस्था ने COVID-19 की जाँच के लिये “कोविरैप” नाम से डायग्नोस्टिक परीक्षण की खोज की है ? 

Ans. IIT खड़गपुर

Q.5. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने किस खिलाड़ी को अपना ग्लोबल एम्बेसडर बनाया है ? 

Ans. लुईस हैमिल्टन

Q.6. तेलंगाना के किस पहले गृहमंत्री का हैदराबाद में निधन हो गया है ? 

Ans. नरसिम्हा  रेड्डी

Q.7. किस अर्थशास्त्री ने “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है ? 

Ans. नंद किशोर सिंह

Q.8. भारतीय वायुसेना की किस पहली महिला अधिकारी विंग कमांडर का निधन हो गया है ? 

Ans. विजयलक्ष्मी रमनन 

Q.9. किस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है ?

Ans. जूलिया जॉर्जेस

Q.10. अंतरराष्ट्रीय नागरिक‍ उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किसके बीच हुआ है ?  

Ans. भारत – बांग्लादेश

Leave a Comment