24 May 2021 Current Affairs – 24 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 को होगा यह इसका कीनसा संस्करण होगा ?
Ans. 7वां
Q.2. मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता किस कोच का निधन हो गया ?
Ans. ओपी भारद्वाज
Q.3. हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया ?
Ans. एटिनी ग्लिचिट्च
Q.4. किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया ?
Ans. एसएन श्रीवास्तव
Q.5. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने 2021 का पुरस्कार किसको को देने की घोषणा की है ?
Ans. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड
Q.6. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए किस किट की शुरुआत की ?
Ans. गृह पृथक-वास किट
Q.7. मेघालय के किस लोकप्रिय खासी गीतकार और गायक का निधन हो गया ?
Ans. राणा खरकोंगोर
Q.8. झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कौनसा एप्लीकेशन लांच किया है ?
Ans. अमृत वाहिनी
Q.9. प्रसार भारती के द्वारा कौन सी नई चैनल शुरू करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. डीडी इंटरनेशनल
Q.10. 23 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. World Turtle Day