24 March 2021 Current Affairs – 24 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

24 March 2021 Current Affairs – 24 मार्च 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 22 मार्च
Q.2. रक्षा मामलों की वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट के अनुसार सबसे ताकतवर सेना किस देश की है ?
Ans.  चीन
Q.3. जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
Ans. 56वें
Q.4.  22 मार्च को किस राज्य का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया है ?
Ans. बिहार
Q.5. हाल ही में तीन दिवसीय शहनाई उत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. वाराणसी
Q.6.  किस देश ने मिजोरम की सीमा के साथ और अधिक सीमा हाट खोलने की पहल की है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.7.  भारतीय रेलवे की किस कोच फैक्ट्री ने पहले AC श्री टियर इकॉनमी क्लास कोच की शुरुआत की है ?
Ans. कपूरथला
Q.8. किस राज्य के किसानों ने फ्रेश फ्रूट केक मूवमेंट शुरू किया है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.9. किस कंपनी के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. गूगल
Q.10.  ‘इथेनॉल नीति’ रखने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. बिहार

Leave a Comment