24 July 2021 Current Affairs – 24 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. आदर्श स्मारक योजना के तहत किस राज्य में तीन स्मारक आदर्श स्मारक के रुप में चिन्हित किये गये है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
2. राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद एरियल हेनरी को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. हैती
3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है की उसका नया अंतरिक्ष यान NEA Scout सभी आवश्यक परीक्षणों से सफलतापूर्वक पूरा चुका है ?
Ans. नासा
4. किसने “मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाडडेड मिसाइल” का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. डीआरडीओ
5. 23 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
6. सरकार द्वारा किस शहर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना करने की घोषणा की है ?
Ans. नोएडा
7. किसने कहा कि सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट अब तक 124 देशों में फैल गया है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन
৪. डीआरडीओ ने किस राज्य के तट से अपने देश में विकसित आकाश मिसाइल “आकाश-एनजी” का परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा
9. वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने किसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटा दिया है ?
Ans. लिवरपूल मैरीटाइम मर्केटाइल सिटी
10. ओलंपिक गेम्स 2032 का आयोजन किस शहर में करने की घोषणा की गयी है ?
Ans. ब्रिस्बेन