24 July 2020 Current Affairs – 24 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

24 July 2020 Current Affairs – 24 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. नेशनल ब्राडकास्टिंग डे कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जुलाई
Q.2. ASSOCHAM ने इलनेस टू वेलनेस पहल के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
Ans. सेवलॉन
Q.3. किस मंत्रालय ने निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिए निवेश मंजूरी सेल गठित किया है ?
Ans. नागरिक उड्डयन मंत्रालय
Q.4. NMDC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुमित देव
Q.5. प्रवासी रोजगार एप किसने लांच किया है ? 
Ans. सोनू सूद
Q.6. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने निवेश में तेजी लाने के लिए वन स्टॉप शॉप योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. राजस्थान
Q.7. ITUC के द्वारा जारी किये गये ग्लोबल राइट्स इंडेक्स 2020 में भारत का स्कोर क्या रहा है ?
Ans. स्केल 5
Q.8. SBI जनरल इंश्योरेंस का MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पीसी कांडपाल
Q.9. किस राज्य के 1500 विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा बंदbकरने का निर्णय लिया है ?
Ans. गुजरात
Q.10. किस देश ने ATGM ध्रुवस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. भारत

Leave a Comment