24 January 2022 Current Affairs – 24 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: NASA कार्यक्रम पूरा करने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं ?
उत्तर -जाह्नवी डांगेती
प्रश्न 2: हाल ही में ICC मेन्स T20I टीम ऑफ़ द इयर के कप्तान कौन बने हैं ?
उत्तर -बाबर आजम
प्रश्न 3: किसके द्वारा विडियो गेमिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण करने की घोषणा हाल ही में की गयी है ?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 4: पकिस्तान देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनीं हैं ?
उत्तर– सारा गिल
प्रश्न 5:गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कहाँ पर पहला ‘ जिला सुशासन सूचकांक ‘ जारी किया गया है ?
उत्तर -जम्मू-कश्मीर
प्रश्न 6:किस राज्य को हाल ही में 11000 फीट पर पहला ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ मिला है ?
उत्तर –लद्दाख
प्रश्न 7: RBI द्वारा किसे यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
उत्तर-विनोद रॉय
प्रश्न 8:कोयला दर्पण पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर-अनिल कुमार जैन
प्रश्न 9: बारबाडोस देश का प्रधानमंत्री किसे चुना गया है ?
उत्तर-मिया अमोर मोटली
प्रश्न 10: दुनियांभर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन हैं ?
उत्तर- जारा रदरफोर्ड