24 January 2021 Current Affairs – 24 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

24 January 2021 Current Affairs – 24 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. SEBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. HDFC बैंक
Q.2. किस राज्य सरकार ने युवाओं को व्यावसायिक उद्यम शुरू कराने के लिए “स्वयं योजना” शुरू की है ?
Ans. असम
Q.3. ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. उज्बेकिस्तान
Q.4. किस राज्य की पुलिस अकादमी देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनीं है ?
Ans. राजस्थान
Q.5. किस बैंक ने स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस AURA क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. एक्सिस बैंक
Q.6. किस कंपनी ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया है ?
Ans. गूगल
Q.7. किस राज्य सरकार ने मिनी हब नामक पैथलॉजी लैब लांच की है ?
Ans. तेलंगाना
Q.8. जम्मू कश्मीर में प्रस्तावित चटरगला सुरंग जिला कठुआ को किस जिले से जोड़ेगी ?
Ans. डोडा
Q.9. किस राज्य के वन मंत्री ‘राजीव बनर्जी’ ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.10. जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का राजदुत किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जयंत खोबरागणे

Leave a Comment