24 February 2022 Current Affairs – 24 फरवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में किस अर्थशास्त्री को प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद् का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-संजीव सन्याल
प्रश्न 2 :हाल ही में केपीएसी ललिता का निधन हुआ वे कौन थी ?
उत्तर -मलयालम अभिनेत्री
प्रश्न 3:वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाडी कौन बनी है ?
उत्तर -ऋचा घोष
प्रश्न 4:नासा द्वारा हाल ही में किस वर्ष में अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आधिकारिक तौर पर बंद करने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर- 2031
प्रश्न 5: हाल ही में किस राज्य में पहले जैव विविधता पार्क की स्थापना की गयी है ?
उत्तर – हिमांचल प्रदेश
प्रश्न 6:हिमांचल में स्थापित “जैव विविधता पार्क “की लागत कितनी है ?
उत्तर – 1 करोड़
प्रश्न 7:हिमाचल में स्थापित पहले “जैव विविधता पार्क “को किस मिशन के तहत स्थापित किया गया है ?
उत्तर – राष्ट्रीय हिमालय अध्ययन मिशन
प्रश्न 8: किस मोटर कंपनी ने हाल ही में तकुया त्सुमुरा को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है ?
उत्तर-हौंडा मोटर कंपनी
प्रश्न 9:हाल ही में रमेशबाबू प्रज्ञानानन्द ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में किस शतरंज चैम्पियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाडी बन गए हैं ?
उत्तर –मेग्नस कार्लसन
प्रश्न10:हाल ही में नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन एक रोडमैप पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर –भारत तथा फ़्रांस