23 September 2020 Current Affairs – 23 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

23 September 2020 Current Affairs –  23 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किस देश के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?

Ans. आयरलैंड

Q.2. FATF ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है ?

Ans. पाकिस्तान

Q.3. भारत के प्राचीन भोजन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

Ans. नई दिल्ली

Q.4. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कहाँ शुरू हुए हैं ?

Ans. ओडिशा

Q.5. नई दिल्ली में थल सेना भवन का शिलान्यास किसने किया है ?

Ans. राजनाथ सिंह

Q.6. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में साक्षी मलिक ने कौनसा पदक जीता है ?

Ans. रजत पदक 

Q.7. किस राज्य ने जेल के कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन शुरू करने की घोषणा की है ?

Ans. पश्चिम बंगाल

Q.8. किस देश ने भाषा आन्दोलन के शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया है ?

Ans. बांग्लादेश

Q.9. प्रधानमंत्री मोदी का नया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. अमरजीत सिन्हा और भास्कर खुल्बे

Q.10. सर्बवीर सिंह को किस कंपनी का नया CEO नियुक्त किया गया है ?

Ans. पॉलिसी बाजार

Leave a Comment