23 February 2022 Current Affairs – 23 फरवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

23 February 2022 Current Affairs – 23 फरवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

प्रश्न 1: हाल ही में किसे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?
उत्तर
-संजीव सान्याल

प्रश्न 2 :हाल ही में सरकार द्वारा कहाँ “बैगन क्रांति “शुरू करने की योजना बनाई गयी है ?
उत्तर -जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में

प्रश्न 3:हाल ही में हिलाल-ए-पाकिस्तान से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर 
-बिल गेट्स को

प्रश्न 4: हाल ही में मेंगलोर में “कोक ओवन प्लांट” का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर- 
केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह

प्रश्न 5: हाल ही में गुजरात राज्य में किस सेंटर को शुरू किया गया है??
उत्तर – विक्रम साराभाई चिल्ड्रन इनोवेशन सेंटर

प्रश्न 6:”कोक ओवन प्लांट”जिसका हाल ही में मैंगलोर में शिलान्यास किया गया इस परियोजना की कुल लागत कितनी है ?
उत्तर –लगभग 835 करोड़

प्रश्न 7:भारत ने वर्ष 2030 तक कितने टन कच्चे इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर 
– 30 करोड़ टन

प्रश्न 8: “बिफोर आई डाई “डॉक्यूमेंट्री जिसे हाल ही में जर्मनी में अवार्ड मिला कहाँ बनाई गयी ?
उत्तर-
 हरियाणा

प्रश्न 9:भारत और ओमान ने पांच दिवसीय हवाई युद्ध अभ्यास कहाँ शुरू किया ?
उत्तर –जोधपुर

प्रश्न10:”हौंडा कार्स इंडिया “के नए अध्यक्ष और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर –
तकुया त्सुमुरा

Leave a Comment