23 April 2022 Current Affairs – 23 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में “विश्व पृथ्वी दिवस” कब मनाया गया है ?
उत्तर – 22 अप्रैल
प्रश्न 2 : हाल ही में दिल्ली के नए मुख्य सचिव कौन नियुक्त्त हुए है ?
उत्तर – नरेश कुमार
प्रश्न 4 : हाल ही में वेस्टइंडीज़ के किस क्रिकेटर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है ?
उत्तर- कीरोन पोलार्ड
प्रश्न 3 :हाल ही में तीन दिवसीय “स्मार्ट सिटीज,स्मार्ट शहरीकरण “सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर – सूरत
प्रश्न 5 : हाल ही में विनाशकारी उपग्रह पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है ?
उत्तर : अमेरिका
प्रश्न 6 : हाल ही में “यंग ग्लोबल लीडर अवार्ड ” से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर –राघव चड्डा
प्रश्न 7: हाल ही में सैन्य अभियान का पहला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : मनोज कुमार कटियार
प्रश्न 8 : हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी “इलेक्ट्रिक थ्री वीलर फेक्ट्री “कहाँ लगेगी ?
उत्तर – तेलंगाना
प्रश्न 9 :हाल ही में भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कौन बने है ?
उत्तर –अजय कुमार सूद
प्रश्न10: हाल ही में किसे “राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग”के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर : इकबाल सिंह लालपुरा