23 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 23 February 2023 In Hindi
Q.1. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इफको के नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.2. हाल ही में किस लाइफ इंश्योरेंस ने ‘अनमोल सुरक्षा कवच’ लांच किया है ?
Ans. आदित्य बिडला सन लाइफ इंश्योरेस
Q.3. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई गयी है ?
Ans.19 फरवरी
Q.4. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेले का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.5. हाल ही में UIDAI ने आधार से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कौनसा AI चैटबॉट लांच किया है ?
Ans. आधार मित्र
Q.6. हाल ही में वैश्विक व्यापार समुदाय के लिए G20 संवाद मंच की मेजबानी किसने की है ?
Ans. मणिपुर
Q.7. हाल ही में शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
Ans. बांग्लादेश
Q.8. हाल ही में रेलवे ने कहाँ से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है ?
Ans. दिल्ली
Q.9. हाल ही में टाटा स्टील ने पश्चिम बंगाल से किस राज्य के लिए TMT बार्स का पहला मल्टी मोडल शिपमेंट पूरा किया हैं ?
Ans. त्रिपुरा
Q.10. हाल ही में बलिपा नारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. गायक
Q.11. हाल ही में किस देश की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. स्कॉटलैंड
Q.12. हाल ही में कैबिनेट ने दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
Q13. हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है ?
Ans. HDFC बैंक
Q14. हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और कौन बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?
Ans. IIT रूडकी
Q.15. हाल ही में किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिए स्वराज ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?
Ans. कोल्लम