22 January 2021 Current Affairs – 22 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

22 January 2021 Current Affairs – 22 जनवरी 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. भारत ने किस देश से 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 MKI’ लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला किया है ?
Ans. रूस
Q.2. जारी ग्लोबल फायरपॉवर रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. अमेरिका
Q.3. किस राज्य ने ऊरदबिलाव की जानकारी इकट्ठा करने के लिए प्रोजेक्ट लाइटहाउस शुरू किया है ?
Ans. गोवा
Q.4. किस राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए ट्यूशन फीस कम की है ?
Ans. ओडिशा
Q.5. किस राज्य सरकार ने शिवराजपुर बीच को विकसित करने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
Q.6. हावड़ा कालका मेल का नाम किस के नाम पर रखा गया है ?
Ans. नेताजी सुभाषचंद्र बोस 
Q.7. 43वां रेडियो हिल्स यंगिस्तान का दिल’ नामक पहला ऑनलाइन युवा रेडियो स्टेशन कहाँ लांच हुआ है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.8. भारतीय सेना के पहले ‘उप प्रमुख’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. चांडी प्रसाद मोहंती
Q.9. चीन ने अरुणाचल प्रदेश की किस नदी के किनारे गाँव का निर्माण किया है ?
Ans. त्सारी छू
Q.10. LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सिद्धार्थ मोहंती
Q.11. किस राज्य ने 21 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
Ans. मेघालय

Leave a Comment