22 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 22 February 2023 In Hindi

22 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 22 February 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में किसने महाराष्ट्र के पहले दिव्यांग पार्क की आधारशिला रखी है ?
Ans. नितिन गणकरी

Q.2. हाल ही में ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.3. हाल ही में पश्चिम और मध्य के लिए पहली PM गति शक्ति कार्यशाला कहाँ आयोजित की गयी है ?
Ans. गोवा

Q.4. हाल ही में ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है ?
Ans. भारत

Q.5. हाल ही में किस मेट्रो ने पहली बार ट्रेन नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रणाली शुरू की है ?
Ans. दिल्ली मेट्रो

Q.6. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 फरवरी

Q.7. हाल ही में ला गणेशन ने किस राज्य के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
Ans. नागालैंड

Q.8. हाल ही में दिवंगत CSD विपिन रावत के सम्मान में किस देश के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है ?
Ans. श्री लंका

Q.9. हाल ही में उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र कहाँ बनेगा ?
Ans. हरियाणा

Q.10. हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ़ द इयर’ चुना गया गया है ?
Ans. RRR

Q.11. हाल ही में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ? M
Ans. विग्नेश एनआर

Q.12. हाल ही में भारत और मिस्र ने कहाँ तीसरी ‘आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह’ की बैठक आयोजित की है ?
Ans. नई दिल्ली

Q.13. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली का निधन हुआ है ?
Ans. गुजरात

Q.14. हाल ही में UPI ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है ?
Ans. सिंगापुर

Q.15. हाल ही में मोबाइल डाउनलोड स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. सिंगापुर

Leave a Comment