21 September 2021 Current Affairs – 21 सितम्बर 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. कांग्रेस के दुलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंजाब
2. किसने “Building Urban Planning Capacity in India” रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. निति आयोग
3. भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है ?
Ans. बायजू
4. किसके संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण हंगरी में किया गया है ?
Ans. बिटकॉइन
5. भारत के किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है ?
Ans. नागालैंड
6. किस विधानसभा ने बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है ?
Ans. राजस्थान विधानसभा
7. किस पुरस्कार से सम्मानित सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी “थानू पद्मनाभन” का निधन हो गया है ?
Ans. पद्म श्री
8. वारंगल में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की कितने मीटर में हरमिलन बैंस ने 19 वर्ष पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?
Ans. 1500 मीटर
9. भारत के किस स्तूकर और बिलियड्र्स खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार एशियाई सरूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है ?
Ans. पंकज आडवाणी
10. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बुउटफ़्लिका का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. अल्जीरिया