21 September 2020 Current Affairs – 21 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. कब पहला अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस मनाया गया ?
Ans. 18 सितंबर 2020
Q.2. आजादी फ्रीडम. फासिज्म. फिक्शन पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans. अरुंधति राय
Q.3. ऑनलाइन पोकर Platform9 स्टैक्स के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans. सुरेश रैना
Q.4. 2020 में डेटन लिटरेरी पीस प्राइज का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया गया?
Ans. मार्गरेट एटवुड
Q.5. किसने एक नई स्वर्ण ऋण योजना विकास लगु सुवर्णा शुरू की ?
Ans. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
Q.6. सितंबर 2020 में बाबू से उनका निधन हो गया उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत किस वर्ष में की ?
Ans. 2009
Q.7. किस राज्य सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020 को मंजूरी दी ?
Ans. हरियाणा
Q.8. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू और कश्मीर के लिए कितने करोड रुपए का राहत पैकेज की घोषणा की ?
Ans. 1350
Q.9. हर साल विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 सितंबर
Q.10. किसने शाकाहारी भोजन पर एक टास्क फोर्स गठित करने की मंजूरी दी ?
Ans. FSSAI