21 October 2020 Current Affairs – 21 अक्टूबर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. ओस्टोरियोपोरोसिस डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 20 October
Q.2. किंग वल्चर (गिद्ध) संरक्षण और प्रजनन केंद्र कहां पर स्थापित करने की योजना बनाई है ?
उत्तर :- गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)
Q.3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध” अभियान की शुरुआत की है ?
Ans. दिल्ली।
Q.4. IPL में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी कोन बने है ?
Ans. रोहित शर्मा (हिटमैन)
Q.5. बिहार चुनाव के लिए किसे विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. मधु महाजन और बी आर बालाकृष्णन।
Q.6. किस राज्य ने 22 पर्यटन परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. केरल
Q.7. निशुल्क डिजिटल ऑनलाइन मोबाइल शिक्षा पुस्तकालय का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?
Ans. Mumbai
Q.8. किसने कोरोना वायरस से निपटने के लिए गरीब देशों को 25 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
Ans. WORLD BANK
Q.9. किस राज्य सरकार ने रेलवे परिसर में थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. मध्यप्रदेश
Q.10. काती बिहू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
Ans. असम