21 June 2021 Current Affairs – 21 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

21 June 2021 Current Affairs – 21 जून 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. यूएस ने भारतीय मूल की नागरिक अधिकार अधिवक्ता को संघीय न्यायाधीश पद पर किसे नियुक्त किया है ?
Ans. सरला विद्या नगाला
Q.2. भारत के किस मंत्रालय और (UNDP) द्वारा विकसित ‘ आदि प्रशिक्षण’ पोर्टल को लांच किया है ?
Ans. जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Q.3. देबस्वाना डायमंड कंपनी को किस देश की जवानेंग खदान में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है ?
Ans. बोत्सवाना
Q.4. कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी ईरान के कौन से राष्ट्रपति चुने गए है ?
Ans. आठवें
Q.5. विराट कोहली कितने टेस्ट मैच में कप्तानी करने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए है ?
Ans. 61 टेस्ट मैच
Q.6. भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना बल के बीच किस खाड़ी में संयुक्त अभ्यास आयोजित किया है ?
Ans. अदन की खाड़ी
Q.7. भारत और किस पडोसी देश ने पर्यावरण के क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. भूटान
Q.8. 20 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व शरणार्थी दिवस
Q.9. किस वर्ष के टोक्यो एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन हो गया है ?
Ans. 1958
Q.10. हाल ही में किसने “आम चुनाव 2019: एक एटलस” जारी की है ?
Ans. चुनाव आयोग

Leave a Comment