21 July 2021 Current Affairs – 21 जुलाई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
1. किसने जलवायु परिवर्तन पर कड़े नियमों की शुरुआत की है ?
Ans. यूरोपीय संघ
2. आईएनएस तबर ने किस देश की नौसेवा के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास पूरा किया है ?
Ans. फ्रांसीसी नौसेना
3. 20 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व शतरंज दिवस
4. भारत के किस IIT संस्थान ने कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए एक AI उपकरण विकसित किया है ?
Ans. आईआईटी मद्रास
5. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फिल्म की फ्रांसीसी निर्देशक जूलिया डुकोन्न ने पाम डओर पुरस्कार जीता है ?
Ans. टाइटन
6. भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने कौन सी एक नई योजना लांच की है ?
Ans. फास्टर
7. किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” की शुरुआत की है ?
Ans. राजस्थान सरकार
8. भारत में जयनगर और किस देश के कुर्था के बीच हाल ही में ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है ?
Ans. नेपाल
9. किस बल्लेबाज ने 81 पारियों में 14 शतक (सबसे तेज) लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है ?
Ans. बाबार आजम
10. अमेरिकी सीनेट के श्रम विभाग में किस भारतीय अमेरिकी महिला को सॉलिसीटर नियुक्त किया है ?
Ans. सीमा नंदा