21 January 2022 Current Affairs – 21 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1:हाल ही में किसने “जागरूक वोटर अभियान” शुरू किया है?
उत्तर-टविटर
प्रश्न 2:किस राज्य सरकार के द्वारा ev चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए CESL के साथ समझौता किया गया है?
उत्तर-दिल्ली
प्रश्न 3:हाल ही में AFC महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर-भारत
प्रश्न 4:हाल ही में मेघालय केबिनेट के द्वारा सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा कितने साल बढ़ा दी गयी है ?
उत्तर -पांच
प्रश्न 5: हाल ही में 2022 की पहली BRICS शेरपा बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई?
उत्तर-चीन
प्रश्न 6:”हरी पाल सिंह आहलूवालिया “जिनका हाल ही में निधन हुआ वे कौन थे?
उत्तर-पर्वतारोही
प्रश्न 7: हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2021 में डिजिटल भुगतान में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
उत्तर-40 प्रतिशत
प्रश्न 8: हाल ही में वह कौन सी खिलाड़ी हैं जिन्हे ICC T 20I वीमेंस टीम ऑफ़ द ईयर में शामिल किया गया है ?
उत्तर-स्मृति मंधाना
प्रश्न 9: किस देश द्वारा एरो-3 का सफल परिक्षण को हाल ही में पूरा किया गया ?
उत्तर -इजराइल
प्रश्न 10: हाल ही में कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया ?
उत्तर -हिमांचल प्रदेश