21 December 2020 Current Affairs – 21 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. खेल मंत्रालय ने किसे औपचारिक रूप से प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता दी है ?
Ans. योगासन
Q.2. किस राज्य ने फायर सेफ्टी कंप्लायंस नामक पोर्टल लांच किया है ?
Ans. गुजरात
Q.3. कौनसा देश 2021 में रूस वैक्सीन Sputnic V की 30 करोड़ डोज बनाने की तैयारी कर रहा है ?
Ans. भारत
Q.4. एशिया प्रशांत प्रसारण संघ के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
Ans. शशि शेखर वेम्पति
Q.5. बिहार का पहला ग्लास ब्रिज किस शहर में बनाया गया है ?
Ans. राजगीर
Q.6. किस राज्य ने कक्षा 12 के छात्रों को 1.3 लाख
स्मार्टफोन वितरित किये हैं ?
Ans. पंजाब
Q.7. कौनसा देश 2021 में G-7 बैठक की अध्यक्षता करेगा ?
Ans. ब्रिटेन
Q.8. किस टीम ने T-20 लंका प्रीमियर लीग 2020 के उद्धाटन सीजन का खिताब अपने नाम किया है ?
Ans. जाफना स्टालिन
Q.9. The Light of Asia: The Poem that defined the Buddha नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. जयराम रमेश
Q.10. रिकार्डो रिको को किस खेल से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है ?
Ans. साइकिलिंग