21 April 2022 Current Affairs – 21 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में “संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस” कब मनाया गया है ?
उत्तर – 20 अप्रैल
प्रश्न 2 : हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर – ब्रह्मोस
प्रश्न 3 :हाल ही में किसने “पाइजन पिल “नामक योजना शुरू की है?
उत्तर – टविटर
प्रश्न 4 : हाल ही में कहाँ शिक्षा गीत “इरादा कर लिया है हमने” रिलीज़ हुआ है ?
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न 5 : हाल ही में रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर : राजस्थान
प्रश्न 6 : हाल ही में किसे ONGC ने निदेशक और CFO नियुक्त किया है ?
उत्तर – पोमिला जसपाल
प्रश्न 7: हाल ही में सीनियर एशिया कुश्ती चैम्पियनशिप कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर : मंगोलिया
प्रश्न 8 : हाल ही में कर्जा मंदिर महोत्सव कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न 9 :हाल ही में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का अनावरण कहाँ किया गया है ?
उत्तर –गांधीनगर
प्रश्न10: हाल ही में किस टेक कंपनी ने स्विच टू एंड्राइड एप लांच की है ?
उत्तर : गूगल