21 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 21 February 2023 In Hindi

21 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 21 February 2023 In Hindi

Q.1. हाल ही में किस देश की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. स्कॉटलैंड

Q.2. हाल ही में कैबिनेट ने दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और किस देश के बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका

Q.3. हाल ही में UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौनसा बना है ?
Ans. HDFC बैंक

Q.4. हाल ही में केंद्रीय जल आयोग और कौन बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे ?
Ans. IIT रूडकी

Q.5. हाल ही में किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिए स्वराज ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?
Ans. कोल्लम

Q.6. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इफको के नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.7. हाल ही में किस लाइफ इंश्योरेंस ने ‘अनमोल सुरक्षा कवच’ लांच किया है ?
Ans. आदित्य बिडला सन लाइफ इंश्योरेस

Leave a Comment