20 September 2020 Current Affairs – 20 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. अमेज़न इंडिया ने किस राज्य में ऑल वीमेन डिलीवरी स्टेशन की स्थापना की ?
Ans. गुजरात
Q.2.किसने जल्द ही लांच होने वाली SUV मॉडल अर्बन क्रूजर के लिए किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की ?
Ans. आयुष्मान खुराना
Q.3. किस विश्वविद्यालय में कुत्तों के लिए एक विशेष ब्लड बैंक स्थापित किया गया ?
Ans. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
Q.4. शिक्षा पर राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कितने प्रतिशत छात्र पैदल स्कूल जाते हैं भारत में ?
Ans. 59.7%
Q.5. साबरी नाथ का सितंबर 2020 में हृदयाघात के कारण निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
Ans. अभिनय
Q.6. किस देश ने चीनी एप टिक टॉक और वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया ?
Ans. अमेरिका
Q.7. इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण कहां शुरू हुआ ?
Ans. अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)
Q.8. किस राज्य में भाजपा ने “सेवा ही संगठन”नाम से एक की पुस्तक लांच की ?
Ans. मेघालय
Q.9. कौन सा केंद्र शासित प्रदेश नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम का हिस्सा बनने वाला 10वां राज्य बना ?
Ans. जम्मू और कश्मीर
Q.10. हर साल, विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 सितंबर