20 January 2022 Current Affairs – 20 जनवरी 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1:हाल ही में “NDRF” ने कब अपना 17 वा स्थापना दिवस मनाया ?
उत्तर -19 जनवरी
प्रश्न 2: हाल ही में 2022 में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर –16 जनवरी
प्रश्न 3:हाल ही में किसके द्वारा “FIFA पुरुष खिलाडी”का ख़िताब जीता गया ?
उत्तर-रॉबर्ट लेवांडोस्की
प्रश्न 4:भारत में रूस द्वारा किसे अपना राजदूत नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-डेनिस एलीपोव
प्रश्न 5:हाल ही में नारायण देवनाथ का निधन हुआ वे कौन थे ?
उत्तर -लेखक
प्रश्न 6:थल सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर –मनोज पांडे
प्रश्न 7:”बॉम्बे इंडस्ट्रीज एसोसिएशन “के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
उत्तर-नेविल सांघवी
प्रश्न 8:हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी द्वारा UPI ओटोपे शुरू किया गया है ?
उत्तर -जिओ
प्रश्न 9:हाल ही में किसे एयर इंडिया के नए CMD के रूप में चुना गया है ?
उत्तर-विक्रम देवदत्त
प्रश्न 10: हाल ही में किसे श्रम मंत्रालय के अपर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-शशांक गोयल