20 December 2020 Current Affairs – 20 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल संपर्क असम और किस राज्य को बांग्लादेश से जोडेगी ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.2. रॉयल बंगाल टाइगर को किस देश में समुद्र तट से 3165 मी. की ऊंचाई पर देखा गया है ?
Ans. नेपाल
Q.3. किस राज्य सरकार ने ‘बैनरों के इस्तेमाल’ पर प्रतिबंध लगाया है ?
Ans. नागालैंड
Q.4. ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ़ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. रतन टाटा
Q.5. आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस जिले में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों को मंजूरी दी है ?
Ans. अल्मोड़ा