20 April 2022 Current Affairs – 20 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में “विश्व आवाज दिवस”कब मनाया गया है ?
उत्तर – 16 अप्रैल
प्रश्न 2 : हाल ही में नववर्ष उत्सव “पोइला बैशाख “कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर – बांग्लादेश
प्रश्न 3 :हाल ही में “71 वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप किसने जीती है?
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न 4 : हाल ही में किस बैंक ने 12 अप्रैल को अपना 128वां स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर- पीएनबी
प्रश्न 5 : हाल ही में “हुनर हाट का 40 वा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर : मुंबई
प्रश्न 6 : हाल ही में किसे “मैलकम आदिसेशिया पुरस्कार 2022″से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – प्रभात पटनायक
प्रश्न 7: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जी की 108 फ़ीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है ?
उत्तर : गुजरात
प्रश्न 8 : “नेपच्यून मिसाइल सिस्टम” किस देश से सम्बंधित है ?
उत्तर – यूक्रेन
प्रश्न 9 :हाल ही में किस देश ने आयरन बीमा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
उत्तर –इजराइल
प्रश्न10: हाल ही में “किस राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की है ?
उत्तर : तमिलनाडु