20 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 20 February 2023 In Hindi
Q.1. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कब मनाई गयी है ?
Ans. 19 फरवरी
Q.2. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेले का उद्घाटन कहाँ किया है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.3. हाल ही में UIDAI ने आधार से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कौनसा AI चैटबॉट लांच किया है ?
Ans. आधार मित्र
Q.4. हाल ही में वैश्विक व्यापार समुदाय के लिए G20 संवाद मंच की मेजबानी किसने की है ?
Ans. मणिपुर
Q.5. हाल ही में शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
Ans. बांग्लादेश
Q.6. हाल ही में रेलवे ने कहाँ से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है ?
Ans. दिल्ली
Q.7. हाल ही में टाटा स्टील ने पश्चिम बंगाल से किस राज्य के लिए TMT बार्स का पहला मल्टी मोडल शिपमेंट पूरा किया हैं ?
Ans. त्रिपुरा
Q.8. हाल ही में बलिपा नारायण का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. गायक