19 September 2020 Current Affairs – 19 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. अखिल भारतीय हैप्पीनेस रिपोर्ट में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा ?
Ans. मिजोरम
Q.2. किस राज्य ने अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्ना उत्सव राशन कार्ड जारी किए ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.3. टेनसेंट किस कंपनी में 62.8 मिलियन डॉलर का निवेश किया ?
Ans. फ्लिपकार्ट
Q.4. किसने आभासी रूप से 14 श्रेणियों में द्वितीय उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार दिए ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक
Q.5. फेसबुक में नया स्मार्ट गिलास विकसित करने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया ?
Ans. रै-बैन (Ray Ban)
Q.6. किसने दिल्ली हवाई अड्डे पर भारत के पहले जर्नल एविएशन टर्मिनल का उद्घाटन किया ?
Ans. हरदीप सिंह पुरी
Q.7. किस राज्य में स्वच्छता कैफे का उद्घाटन किया गया ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.8. अशोक गस्ती का सितंबर 2020 में निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
Ans. राजनीति
Q.9. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने इस्तीफा दे दिया उनके पास कौन सा मंत्रालय था ?
Ans. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
Q.10. भारत किस कंपनी का पहला ऑनलाइन रिलेटेड चैनल 23 सितंबर 2020 को लाइव होगा ?
Ans. एप्पल