19 November 2020 Current Affairs – 19 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

19 November 2020 Current Affairs – 19 नवम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. किस देश के नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मासाओशी कोशिबा का निधन हुआ है ?

Ans. जापान

Q.2.  प्रो. ए एन भादड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans. डॉ सुसंताकर 

Q.3. इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?

Ans. स्मृति मंथाना

Q.4.  चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को पंजाब का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है ?

Ans. सोनू सूद

Q.5.  किस बैंक ने “मूह बंद रखो” नामक अभियान किस बैंक ने शुरू किया है ?

Ans. HDFC बैंक

Leave a Comment