19 May 2021 Current Affairs – 19 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. किसने “इटालियन ओपन महिला एकल” खिताब जीता है ?
Ans. इगा स्विटेक
Q.2. स्पेन के राफेल नडाल ने इंटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब कितनी बार जीता है ?
Ans. 10वीं बार
Q.3. बासिलोना ने कौनसी बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब जीत लिया है ?
Ans. पहली बार
Q.4. चीन का चुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरे करने के बाद किस ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है ?
Ans. मंगल ग्रह
Q.5. किसअभिनेता ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं ?
Ans. रजनीकांत
Q.6. राजनाथसिंह और किसने DRDO के द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-DG की पहली खेप जारी की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन
Q.7. किस राज्य ने कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार
Q.8. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार बनाया है ?
Ans. नीरा टंडन
Q.9. मैक्सिको की किस महिला ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है ?
Ans. एंड्रिया मेजा
Q.10. 18 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और विश्व एड्स दिवस