19 April 2022 Current Affairs – 19 अप्रैल 2022 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
प्रश्न 1: हाल ही में “विश्व विरासत दिवस”कब मनाया गया है ?
उत्तर – 18 अप्रैल
प्रश्न 2 : हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री आठ दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हुए है ?
उत्तर – मॉरीशस
प्रश्न 3 :हाल ही में “रचना सचदेवा “को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर – माली
प्रश्न 4 : हाल ही में आयी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में गरीबी में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है ?
उत्तर- 12.3 प्रतिशत
प्रश्न 5 : हाल ही में “migration tracking system app” विकसित करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर : महाराष्ट्र
प्रश्न 6 : हाल ही में पूर्वोत्तर का सबसे ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज कहाँ फहराया जायेगा ?
उत्तर – मणिपुर
प्रश्न 7: हाल ही में मंजू सिंह का निधन हुआ है वे कौन थी ?
उत्तर : अभिनेत्री
प्रश्न 8 : हाल ही में पीएम मोदी ने WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिशन की आधारशिला कहाँ रखी है ?
उत्तर – गुजरात
प्रश्न 9 :हाल ही में किस देश ने भारत से कृषि आयत को निलंबित किया है ?
उत्तर –इंडोनेशिया
प्रश्न10: हाल ही में “भारतीय विज्ञापन मानक परिषद्” की नयी CEO कौन बनी ?
उत्तर : मनीषा कपूर