18 September 2020 Current Affairs – 18 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

18 September 2020 Current Affairs –  18 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. सितंबर 2020 में खगोलविदों ने एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने शुक्र के वातावरण में किस गैस की खोज की थी?
Ans. फॉस्फीन

Q.2. किसने श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए ई मास्टर रोल लांच किया ?
Ans. उड़ीसा सरकार ने

Q.3. सरकार ने जूता और चमड़ा उद्योग के लिए 2 वर्ष की अवधि के लिए 25 सदस्यों की टीम बनाई इस का अध्यक्ष कौन है?
Ans. राजकुमार गुप्ता

Q.4. किस पुरस्कार समारोह में मीरा नायर को जेफ्र स्कोल फॉर इम्पैक्ट मीडिया पुरस्कार मिला ?
Ans. TIFF श्रद्धांजलि पुरस्कार

Q.5. कपिला वात्स्यायन का सितंबर 2020 में निधन हो गया यह किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Ans. कला, भारतीय शास्त्रीय नृत्य

Q.6. सितंबर 2020 में अमिताभ घोष का निधन हो गया  वह किससे संबंधित क्षेत्र थे?
Ans. बैंकिंग प्रणाली

Q.7. किसने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ?
Ans. पेटीएम फर्स्ट गेम्स 

Q.8. किस शहर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जल्द एक नए टर्मिनल भवन  बनने जा रहा है ?
Ans. पोर्ट ब्लेयर

Q.9. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 सितंबर

Q.10. विश्व बैंक ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक के नवीनतम संस्करण में भारत कितने स्थान पर रहा ?
Ans. 116

Leave a Comment