18 May 2021 Current Affairs – 18 मई 2021 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )
Q.1. लेस्टर सिटी ने कितने साल की इतिहास में पहली बार FA कप का खिताब जीता है ?
Ans. 137 साल
Q.2. जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर का परीक्षण किया है वह किस अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान है ?
Ans. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
Q.3. भारत और इंडोनेशिया की नौसेवा ने किस सागर के दक्षिण भाग में “पैसेज एक्सरसाइज” का आयोजन किया है ?
Ans. अरब सागर
Q.4. किस वर्ष बनायीं गयी पाब्लो पिकासो की “Woman Sitting Near a window” पेंटिंग 754 करोड़ रुपये में बिकी है ?
Ans. 1932
Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया है ?
Ans. पंजाब
Q.6. 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व दूरसंचार दिवस
Q.7. रेलवे ने कोलकाता में कितने मीटर के सुरंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है ?
Ans. 800 मीटर
Q.8. भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया के तहत अब तक कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है ?
Ans. 6000 रेलवे स्टेशनों
Q.9. जाने-माने एयरलाइंस कंपनी “GoAir” ने खुद को रीब्रांड कर, नया नाम क्या रखा है ?
Ans. ‘Go First’
Q.10. फार्च्यून पत्रिका द्वारा विश्व के 50 बड़े नेताओं की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans. जैसिंडा अर्डर्व