18 July 2020 Current Affairs – 18 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

18 July 2020 Current Affairs – 18 जुलाई 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )


Q.1. अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस कब मनाया है ?
Ans. 17 जुलाई

Q.2. HCL टेक्नोलॉजी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. रोशनी नाडार

Q.3. किस राज्य के पोबा रिजर्व फारेस्ट को वन्यजीव अभ्यारण्य में अपग्रेड किया जाएगा ?
Ans. असम

Q.4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए उर्वरक वितरण कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.5. किस राज्य सरकार ने Covid-19 मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 15000 रुपये देने की घोषणा की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.6. हाल ही में KVIC ने अपना पहला फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र कहाँ खोला है ?
Ans. दिल्ली

Q.7. किस राज्य की पुलिस ने CybHer अभियान का शुभारम्भ किया है ?
Ans. तेलंगाना

Q.8. भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ?
Ans. सूरीनाम

Q.9. IOC ने 2022 डैकर युवा ओलंपिक को कब तक के लिए स्थगित किया है ?
Ans. 2026

Q.10. किस राज्य सरकार ने हेल्थ सर्विस ऑन योर डोरस्टेप पहल शुरू की है ?
Ans. महाराष्ट्र

Leave a Comment