18 December 2020 Current Affairs – 18 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

18 December 2020 Current Affairs – 18 दिसम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने ISO सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है, किस राज्य में है ?
Ans. तेलंगाना
Q.2. किसने लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप को बंद करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ट्विटर
Q.3. चांग ई-5′ यान चंद्रमा की सतह से नमूने लेकर वापस लौटा है ?
Ans. चीन
Q.4. गोल्डन पीकॉक एनवायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 किसने जीता है ?
Ans. SAIL
Q.5. किसने स्वास्थ्य बीमा और माइक्रो पेंशन उत्पाद लांच करने की योजना बनायी है ?
Ans. Whatsapp
Q.6. DRDO ने पृथ्वी 2 मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. किस बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से FX 4 U लांच किया है ?
Ans. केनरा बैंक
Q.8. किस राज्य ने किसान कल्याण मिशन शुरू करने की घोषणा की हैं ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.9. भारत ने किस देश के साथ 07 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. बांग्लादेश
Q.10. किस गज्य सरकार ने YSR फ्री क्रॉप इंश्योरेंस योजना शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Leave a Comment