18 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 18 February 2023 In Hindi

18 फरवरी 2023 का करंट अफैयर Current affair Of 18 February 2023 In Hindi

Q1. हाल ही में जस्टिस सोनिया गोकानी किस राज्य के हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश बनीं हैं ? 
Ans. गुजरात

Q.2. हाल ही में भारत और किस देश ने वीजा छूट पर समझौता किया है?
Ans. फिजी

Q.3. हाल ही में दुनियां का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
Ans. मुंबई

Q.4. हाल ही में किसे केरल के कक्कट्टिल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. सुभाष चंद्रन

Q.5. हाल ही में G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक कहाँ आयोजित होगी ? 
Ans. खजुराहो

 Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने बजट का 18.3% शिक्षा के लिए आवंटित किया है ?
Ans. बिहार

Q.7. हाल ही में Boeing ने भारत में कहाँ अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर लांच किया है ?
Ans. गुरुग्राम 

Q.8. हाल ही में किस कंपनी ने दुनियां का पहला सैटेलाइट आधारित टू वे मैसेजिंग सिस्टम लांच किया है ? 
Ans. क्वालकॉम

Q.9. हाल ही में कैबिनेट ने कहाँ ‘शिंकू ला टनल’ के निर्माण को मंजूरी दी है ?
Ans. लद्दाख

Q.10. हाल ही में T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनीं हैं ?
Ans. दीप्ति शर्मा

Q.11. हाल ही में दो दिवसीय ग्लोबल टेक समिट कहाँ आयोजित होगा ?
Ans. विशाखापट्टनम

Q.12. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअली उद्घाटन किया है ?
Ans. राजस्थान

Q.13. हाल ही में किसने नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप जीती है ?
Ans. अक्षदीप सिंह , प्रियंका गोस्वामी

Q.14. हाल ही में भारत अमेरिका संयुक्त अभ्यास ‘तारकश’ का छठा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. चेन्नई

Q. 15. हाल ही में ‘वर्ल्ड बैंक’ के चीफ ने इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है ?
Ans. डेविड मालपास 

Leave a Comment