17 September 2020 Current Affairs – 17 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

17 September 2020 Current Affairs –  17 सितम्बर 2020 का करंट अफेयर ( सामान्य ज्ञान )

Q.1. विश्व ओजोन दिवस 2020 में कब मनाया गया ?

Ans. 16 सितंबर 

Q.2. किसने अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय में एक नई इमारत का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया ?

Ans. शिवराज सिंह चौहान

Q.3. संसद ने विमान संशोधन विधेयक 2020 पारित किया यह किस वर्ष के विमान अधिनियम संशोधन करेगा ?

Ans. 1934

Q.4. किस ने इसरायल और संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच ऐतिहासिक राजनयिक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

Ans. डोनाल्ड ट्रंप

Q.5. किसने माध्यमिक कक्षाओं के लिए एक वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया ?

Ans. रमेश पोखरियाल निशंक

Q.6.YuppTv ने कुल कितने मैचों के लिए Dream11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अधिकार हासिल किए?

Ans. 60

Q.7. श्री विनय एम क्वात्रा ने रेमडीसविर की 2000 शीशियाँ किस देश के विदेश मंत्री को सौंपी ?

Ans. नेपाल

Q.8. किसने वीडियो प्रोडक्शन कंपनी हेरा फेरी (HPF फिल्म्स) फिल्म का अधिग्रहण किया ?

Ans. शेयर चैट

Q.9. एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए अपने नए देश के निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया ?

Ans. टेको कोनिशी

Q.10. चनेश राम राठिया का निधन हो गया वह किस से संबंधित है ?

Ans. राजनीति

Leave a Comment